logo

जंगल में आगजनी घटनाओं पर नहीं लग रहा ब्रेक

चकरनगर इटावा 11 अप्रैल चकरनगर ब्लाक क्षेत्र में संरक्षित जंगल में वर्तमान समय क ई जगह आगजनी की घटनाएं हो चुकी है इन आगजनी की घटनाओं में पुलिस विभाग व फायर ब्रिगेड एवं स्थानीय ग्रामीण बढ़-चढ़ कर भाग ले कर कड़ी मशक्कत करने पर जैसे तैसे आग पर काबू पाया जाता है अगर इन आगजनी की घटनाओं पर सक्रियता न दिखाई जाए तो धन-जन हानि होने की संभावना बनी रहती है अब सवाल यह उठता है कि आखिर गर्मी के मौसम में ही आखिर संरक्षित जंगल में आग क्यों लगती है ग्रामीण सुत्रों से जानकारी मिल रही है कि थाना बिठौली चकरनगर सहस्रों लवेदी के डबहा मूसेपुरा के संघन जंगल में जो आगजनी की घटनाएं घटित हुई उक्त घटनाओं के पीछे स्थानीय संरक्षित लकड़ी माफियाओं का हाथ होने की चर्चाएं आम बनी हुई है उक्त लकड़ी माफिया सालभर लकड़ी का कटान स्थानीय पुलिस व वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी इस आगजनी की घटनाओं के लिए जिम्मेदार बतायें जा रहें हैं बताया जा रहा है कि संरक्षित जंगल में लकड़ी माफिया लकड़ी कटान करने के बाद वहां स्थल पर लकड़ी का मलवा पड़ा रह जाता है यह लकड़ी का मलवा हेक्टेयरों के क्षेत्रफल में पड़ा रह जाता है इस मलवे को साफ करने के मकसद से माफिया के इशारे पर आग लगवाने की चर्चाएं ग्रामीणों में आम बनी हुई है क्योंकि माफिया संरक्षित जंगल में सबूत के तौर पर नामोनिशान मिटाने के लिए इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम देते हैं क्योंकि संरक्षित जंगल में अवैध कटान से वन विभाग व स्थानीय पुलिस अपनी जेबें गर्म करते हैं जबकि थाना भरेह विठौली सहस्रों चकरनगर लवेदी क्षेत्र में आज भी कई जगह अवैध कटान लगे होने की सूचना हैं इस समूचे संरक्षित जंगल की लकड़ी का मुख्यालय बाजार कस्बा लखना है कस्बा लखना में के ई लकड़ी टाले है जहां समूचे रात्रि में लकड़ी से लदे वाहन ओवरलोडिंग बीहड़ से आते हुए सड़क मार्ग पर मिल जायेंगे इसके अलावा लखना क्षेत्र में एवं लवेदी क्षेत्र में खुले आधा दर्जन से अधिक ईंट भट्टा पर संरक्षित जंगल की लकड़ी सरसों का भूसा व आरा मशीनों से लकड़ी का बुरादा कोयले जगह ईंट पकाने में व्यापक पैमाने पर चलाया जा रहा है जिससे ईंट भट्टा पर मानक के अनुसार ईंट की भी गुणवत्ता कम हो जाती है अगर इस समूचे मामले की गहराई से जांच की जाय संबन्धित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए तो संरक्षित जंगल में आगजनी की घटनाओं पर विराम लगाया जा सकता है

0
0 views